स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत भवन सहित स्कूलों में ध्वजारोहण किया, विद्यार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए,  ग्राम पंचायत पर गांव के सरपंच श्रीमती रेशमा मकन सिंह गुंडिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

स्कूल परिसर में   प्रभारी प्राचार्य इंदिरा गुंडीया द्वारा ध्वजारोहण किया जिसके बाद  राष्ट्र गान किया गया। ग्राम पंचायत भवन पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ग्राम के प्रमुख लोग व जनप्रतिनिधि ने इस ध्वजारोहण में भाग लिया। इसके बाद हाई सेकंडरी स्कूल में स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ सभी निजी स्कूल एवं शासकीय स्कूलों में बच्चों द्वारा अपने-अपने स्कूल में  शानदार देशभक्ति के गानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए  इन कार्यक्रमों के बाद बच्चों को मिठाई वितरण की गई। पंचायत भवन पर सभी अतिथियों एवं पंचगणों के सामने एवं गांव से पधारे जनजाति भाइयों को पंचायत के सहायक रोजगार सचिव मन्नु सिंह गुंडिया द्वारा पेसा एक्ट कानून के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.