सामाजिक कुरीति दहेज, दापा, दारू और डीजे को बंद करने के लिए हिंदू युवा जनजाति संगठन ने पुलिस चौकी पर ज्ञापन दिया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से गर्त में ले जा रहे सामाजिक बुराई एवं असंतुलित खर्चों को रोकने के लिए आदिवासी समाज के कई संगठन समाज सुधार के लिए संकल्पित होकर में कुरीतियों को मिटाने के लिए जन जागरण कर रहे हैं। समाज को शिक्षित करने के साथ आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में झाबुआ और अलीराजपुर जिले में दहेज दापा दारू और डीजे को बंद कर समाज में गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक रूप सम्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध होकर आदिवासी युवा वर्ग इस दिशा में कार्य कर रहा है इस सामाजिक बुराई को बंद करने की मांग को लेकर आज आदिवासी युवा जनजाति संगठन के युवाओं ने पिटोल पुलिस चौकी पर ज्ञापन दिया। समाज के साथ प्रशासन भी आदिवासी समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए सहयोग करें।

हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिला झाबुआ के पिटोल मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने  दहेज/दापे नामक कुप्रथा पर रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाने हेतु ज्ञापन सौंपा और धर्मातरण कर चुके तड़वी/पटेलों को चिन्हित कर उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही का भी निवेदन किया,इस दौरान हिन्दू युवा जनजाति संगठन पिटोल महामंत्री संजय बारिया, विजय बारिया, सुभाष बारिया, आकाश बारिया, सुरमल, प्रदीप आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.