शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आगामी त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कल शाम पिटोल पुलिस चौकी में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पिटोल नगर और आसपास के गाँवों के सभी समाजों के लोगों ने हिस्सा लिया।

चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर

बैठक में बरसात के मौसम में बढ़ती चोरी की वारदातों पर चिंता जताई गई। इन्हें रोकने के लिए पिटोल नगर के चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। सुझाव दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे जनभागीदारी से लगाए जाएं। वहीं, व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि अपराधियों की पहचान आसानी से हो सके।

मोहर्रम, राखी और गुरु पूर्णिमा सहित अन्य त्यौहारों पर शांति की अपील

इस महीने मोहर्रम, राखी, गुरु पूर्णिमा और आदिवासी दिवस जैसे कई महत्वपूर्ण त्यौहार आने वाले हैं। बैठक में सभी से अपील की गई कि इन त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। पुलिस चौकी पिटोल में हुई इस बैठक में तहसीलदार सुनील डावर, पत्रकार और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सभी धार्मिक स्थलों और मुख्य चौराहों पर ट्रस्टी और जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.