3 करोड़ 84 लाख के नवनिर्मित स्कूल भवन में लोकार्पण से पहले ही आ गई दरार, घटिया स्तर की टाइल्स से कर रहे हैं फ्लोरिंग, लगाते ही टूट रही है टाइल्स
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल मे वर्षों से हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन की जर्जर जर्जर अवस्था में हो गया था जिसे जनप्रतिनिधियों मीडिया के माध्यम में एवं बालकों के पालको द्वारा आंदोलन एवं बार-बार नेताओं एवं प्रशासन से मांग माध्यम से प्रशासन को जगाने के बाद नवीन भवन स्वीकृत होकर निर्माण के अंतिम दौर में है परंतु अभी इस नवनिर्मित स्कूल भवन को ठेकेदार द्वारा और प्रशासन शिक्षा विभाग को हस्तांतरण भी नहीं हुआ और नवनिर्मित भवन की दीवारों पर अभी से दरार पडना शुरू हो गई है नवीन भवन की उम्र क्या होगी यह भी एक प्रश्न चिन्ह है।
![]()
स्कूल प्रांगण की सतह पर लगने वाली टाइल्स लगते ही टूट रही है
पिटोल स्कूल प्रांगण में लग रही टाइल्स इतनी घटिया स्तर की है कि अभी लगाते ही जगह-जगह से टूट रही है और जो ठेकेदार के कारीगर लगा रहे हैं वह इनमें इतनी दरार रख रहे हैं कि भविष्य में यह थोड़े से वजन और चहल-पहल से ही टूट जाएगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरे भवन निर्माण में कितना घटिया स्तर का निर्माण हुआ होगा दीवाल निर्माण में जुड़ाई के वक्त लगाई गई सीमेंट की ईटों की गुणवत्ता भी खराब है और सीमेंट की ईटों को बिना पानी में डुबोकर दीवाल पर जुड़ाई कर दी गईऔर दीवारों पर पानी की तरी भी नहीं की गई क्योंकि ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से काम किया गया जब स्कूल का शुरुआती दौर में पेटा कांटेक्टऱ ठेकेदार के लोगों द्वारा सीमेंट सरिया को चोरी कर गाड़ी भरकर ले जा रहे थे तब भी ग्रामीणों ने ही उसे रोक-टोक कर रोका था इससे लगता है कि पेटा ठेकेदार के लोगों द्वारा किस प्रकार स्कूल के अंदर लगने वाले माल सामान की चोरी कर भ्रष्टाचार किया होगा इस स्कूल भवन के निर्माण में किस गुणवत्ता के साथ निर्माण किया होगा!


Comments are closed.