रास्ता भटके बालक को पुलिस ने परिजन से मिलवाया, जांच पड़ताल के बाद पिता को सौंपा 

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

रास्ता भटक गए एक बालक को पुलिस ने उसके परिजन से मिलवा दिया। बालक को अपना नाम तो पता था लेकिन घर का पता नहीं मालूम था। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की और उसके परिजन को ढूंढ निकाला।

गांव बावड़ी छोटी के कैलाश अमलियार का 8 वर्ष का बेटा रास्ता भूल जाने से गांव कोयाधरिया की ओर निकल गया था। काफी समय तक एक स्थान पर बैठा रहा। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पिटोल पुलिस चौकी पर सूचना की। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर आरक्षक अनसिंह भूरिया एवं प्रधान आरक्षक विजय परमार के साथ गांव कोयाधरिया पहुंचे। बालक से पुछताछ करने पर बालक ने अपना नाम राजेश बताया। वह पूरा पता नही बता पा रहा था। इसके बाद पुलिस उसे लेकर चौकी पर आ गई। बाजार के लोगो से पुछताछ करने पर पता रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने गांव के कोटवार से पता कर उसके पिता कैलाश से सम्पर्क किया। कैलाश अपने परिवार के साथ चौकी पर पहुंचा और बालक की पहचान राजेश के रूप में को।पुलिस ने राजेश को उसके पिता कैलाश पिता खातरा अमलियार निवासी ग्राम बावडी छोटी व परिजन को सुपुर्द किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.