राष्ट्रीय जनजाति आयोग के चेयरमैन व हर्ष चौहान ने शिवगंगा के हलमा कार्यक्रम को देखा जाहिर की प्रसन्नता

0

 भूपेंद्र सिंह नायक @पिटोल

पिटोल से 4 किलोमीटर दूर ग्राम बावड़ी बड़ी के जांबा फलिए में शिवगंगा झाबुआ द्वारा आयोजित सामूहिक हलमा कार्यक्रम के तहत तालाब का निर्माण कार्य चालू है। विगत 8 दिनों से करीब 12 गांव आदिवासी बंधु बहन एव बच्चे इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाकर कार्य कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज बावड़ी बड़ी में पहाड़ियों के बीच एक बड़े तालाब तालाब का निर्माण कार्य हो रहा है ।शिवगंगा का उद्देश्य जल जंगल जमीन संरक्षण एवं जल संवर्धन कैसे पर्यावरण को बचाना एवं प्रकृति की रक्षा करना है ।इसी उद्देश्य के चलते ग्राम बावड़ी में शिवगंगा द्वारा बनाया जा रहे तालाब में मेघनगर झारा डाबर राणापुर के छोटा गुडा सेमल खेड़ी मातासुला कालिया बड़ा भाजी डूंगरा पाडल जोसा रेता भीम फलिया घाटिया बावड़ी बड़ी और पिटोल के आसपास के कई गांव के ग्रामीणों ने मेहनत कर तालाब निर्माण कर शिवगंगा के उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं आज दोपहर 11:30 बजे राष्ट्रीय जन जनजाति आयोग के चेयरमैन हर्ष चौहान ग्राम बावड़ी में तालाब निर्माण स्थल पर पहुंचे और तालाब निर्माण का जायजा लिया और ग्रामीणों के इस कार्य की सराहना की। हर्ष चौहान ने बताया सामूहिक हलमा कार्य एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य है और जनजाति परंपराओं की शक्ति का परिचायक है। परमार्थ और विकास का यही यही रास्ता है उचित एवं सफल कार्यों का परिणाम इसी तरह सामूहिक प्रयासों से आते है ।ऐसे सामूहिक स्वार्थ से एवं हितग्राही बनकर नहीं परंतु सभी सामूहिक परमार्थिक के भाव से कार्य करना पड़ता है। पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरणा बन कर काम किया जाए तभी विकास किया जा सकता है। विगत कई वर्षों से शिवगंगा द्वारा हलमा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे पर्यावरण जल संरक्षण भूमि संवर्धन के कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त की है वही तालाब निर्माण जहां दूसरे गांव के लोग सामूहिक कार्य करते हैं यहीं परमार्थ , को सिद्ध करता है झाबुआ को हलमा कार्यक्रम से विश्व पटल पर अंकित हुआ है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए इंदौर एवं अन्य कई शहरों से समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक पधारे और हर्ष चौहान के साथ शिवगंगा के राजाराम कटारा भंवर जी के दद्दू रामाराय गेल इंडिया मैनेजर शरद जैन इंदौर शिव गंगा के प्रभारी शिव सिंह मेहता,चेयरमैन का कास्ता ग्रुप आनंद चौहान मुकेश जैन मिसेस मेहता एवं बावड़ी सरपंच टीटू बवेरिया जानू बीलवाल बलवंत मेडा। जनपद सदस्य पेमा भाबोर और जनपद सदस्य आदि सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति को पर इस कार्य को सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.