भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ कोतवाली के अंतर्गत पिटोल चौकी के कालाखुंट गांव में विजय परमार का शव बरामद किया गया है। मृतक दाहोद के लीमडाबरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक के परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताई है .. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
