भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ जिले की ग्रामीण अंचल के युवा देश की सुरक्षा के लिए देश की सीमा पर अपनी सेवाएं देकर सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। झाबुआ के जिले के युवाओं को इस सेना में जाने निशुल्क सोल्जर फिजिकल ग्रुप के प्रशिक्षक उदय बिलवाल प्रशिक्षण के आधार पर देश की सेना में चयन होता है। इसी कड़ी में पिटोल क्षेत्र के दो युवा सेना में भर्ती हुए हैं।
दोनों युवा हैदराबाद से एवं जोधपुर से कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर अपने जिले झाबुआ पहुंचे। झाबुआ में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खेड़ी गांव के युवा याकूब बिलवाल का झाबुआ में युवाओं और खेड़ी गांव के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात याकूब बिलवाल को ग्रह गांव खेड़ी में नेशनल हाईवे से अपने घर टाहकिया फलिया तक डीजे पर देश भक्ति की धुन पर भव्य जुलूस निकाल कर ले जाया गया। याकूब बिलवाल का माता पिता के साथ परिवारजनों एवं समस्त खेड़ी ग्राम के ग्रामीण जनों ने स्वागत कर किया
वहीं पिटोल नगर के दिनेश पिता नेतिया गुंडिया ने सीआरपीएफ कमांडो की ट्रेनिंग आईटीसी जोधपुर राजस्थान से की। ट्रेनिंग पूरी कर वो पिटोल नगर पहुंचे और पिटोल नगर आदिवासी समाज के साथ सर्व समाज के वरिष्ठ जनों के साथ सर्व समाज के युवाओं द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। आदिवासी समाज युवाओं द्वारा युवा सैनिक दिनेश को पगड़ी शाल श्रीफल फुल मालाओं और पगड़ी पहनाकर कंधे बिठा कर डी जे पर भव्य जुलूस निकाला और पिटोल नगर के समस्त युवा के साथ वरिष्ठजनों ने युवा दिनेश की इस उपलब्धि पर बधाई दे कर खुशियां जाएगी जाहिर की।
