भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक समस्याओं कराया अवगत

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल 

मंगलवार दोपहर को पिटोल प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी की भाजपा मंडल पिटोल मै मंडल की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया शामिल हुए इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के भाजपा समर्थित कई गांवों के सरपंचों ने भी अपने गांव की छोटी-मोटी समस्याओं से जिला अध्यक्ष को अवगत कराया और गांव के विकास के लिए शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु प्राथमिकता से ध्यान देने के लिए निवेदन किया भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया सरपंचों की समस्याओं के प्राथमिकता से ध्यान देने के लिए आश्वासन दिया।

पिटोल के निजी चिकित्सकों साथ गांव के ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक समस्याओं को लेकर भानु भुरिया से आर्ट साइंस के अलावा कृषि संकाय के साथ रात्रि में आईटी क्लासेस चालू करने के लिए निवेदन किया तथा स्कूल के एक शिक्षक और एक शिक्षिका की शिकायत की शिक्षक और शिक्षिका से बच्चे और स्टाफ दोनों परेशान रहते हैं गांव ग्रामीण अपनी समस्याओं से रोड पानी बिजली आदि समस्याओं को हल करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया।

हायर सेकेंडरी स्कूल में किया पौधारोपण

पिटोल के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में खाली जगह पर आज दोपहर 2 बजे जिला अध्यक्ष के साथ पधारे भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल स्टाफ ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष के साथ जिले के महामंत्री सोमसिंग सोलंकी जिले के उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव भाजपा के पिटोल मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बड़दवाल महेंद्र सिंह ठाकुर विनोद पांचाल युवा मोर्चा के जिले के उपाध्यक्ष अतुल चौहान मंडल के दोनो महामंत्री व सरपंच जुवांनसिंग गुंडिया तानसीग वसुनीया सरपच बलवन मेड़ा मकन सिंग गुंडिया नरेंद्र भुरिया जामसिंग भाबर दिनेश भाबोर फतेसिंग डामोर पिटोल मंडल के पधाधिकारी प्रतीक शाह ऋतुराज नायक सुमेरसिंग बबेरिया युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्रम नायक मुकेश डामोर महेश मेवाड़ महेश मेड़ा थावा भाई डामोर नरपत भाबर मथुर बबेरिया आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.