भगवान की मूर्तियों की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई, पुलिस कप्तान के साथ पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया
भूपेंद्र नायक, पिटोल
बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लीला शांति जयंत विहार धाम में चोरी गई भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ और श्री गौतम स्वामी जी की मूर्तियों की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह मूर्तियां 11 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर से चुरा ली थीं। चोर मूर्तियों के साथ आभूषण और नगदी भी ले गए थे। घटना के बाद झाबुआ के भंडारी परिवार ने पिटोल चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल को ज्ञापन सौंपा था।
