प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस में जन्मी जुड़वा बेटी, दोनों स्वस्थ

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

गांव टीटकी खेड़ा से कॉल आने पर एंबुलेंस के पायलट प्रदीप गुंडिया एवं मेडिकल टेक्नीशियन मानसिंह गुण्डिया प्रसूता को लेने के लिए पिटोल से करीब 6 किलोमीटर दूर गांव टीटकी खेड़ा गए। प्रसूता मेता पति अनिल मखोडिया को रास्ते में ह प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। इस पर मेडिकल टेक्निशियन मानसिंग द्वारा एम्बुलेंस में ही प्रसूति कराई। महिला ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। 

पिटोल लोकेशन एंबुलेंस क्रमांक cg04ns2430 में एंबुलेंस में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। दोनो बचियां स्वस्थ है। सफलतापूर्वक प्रसूता की प्रस्तुति कराई दी गई। इसके पश्चात जच्चा और बच्चा दोनों को लेकर प्रसूता के परिवारजनों के साथ पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती करा दिया गया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

इनका कहना है

गांव टिटकी खेड़ा की मेता को रास्ते में डिलीवरी हो जाने की वजह से मेडिकल सुविधा के लिए हॉस्पिटल में रखा गया है। सरकारी नियम के अनुसार और सब अस्पताल मेंं देखरेख की जाएगी। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

डॉ. अंतिम बड़ौले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.