प्रतिबंध के बावजूद तेज आवाज में बज रहा था डीजे, पुलिस ने जब्त कर लगाया जुर्माना

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

प्रतिबंध के बावजूद तेज आवाज में बज रहा था डीजे, पुलिस ने जब्त कर लगाया जुर्माना पिटोल पुलिस ने तेज आवाज में बजाया जा रहा डीजे साउंड सिस्टम जब्त किया है। कार्रवाई 5.04.2025 को काे की गई। शाम को पुलिस को सूचना मिली कि चौकी पिटोल क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी आयशर गाडी क्रमांक जी.जे.03 बी.वाय.8855 में डी.जे.साउण्ड सिस्टम रखकर शासन के नियमों के विपरीत तेज ध्वनि से डीजे बजा रहा है। 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली की पुलिस टीम ग्राम बडी बावडी पहुंची, जहां कचरा पिता खीमा बबेरिया  निवासी बडी बावडी के यहां शादी के कार्यक्रम में आयशर गाडी क्रमांक जी.जे.03 बी.वाय.8855 के अंदर डी.जे. सिस्टम रखकर बहुत तेज ध्वनि से बजा रहा था। वाहन का चालक पुलिस की गाडी को देखकर अपना डीजे वहीं छोडकर वहां से भाग गया । कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के आदेश क्रमांक 953/जे.सी./2025 दिनांक 11.02.2025 के पालन में डी.जे. का उपयोग पूर्ण रुप से प्रतिबंध होने से आदेश का उल्लघंन कर आयशर गाडी क्रमांक जी.जे.03 बी.वाय.8855 का चालक जोर – जोर से डी. जे.बजा रहा था जो मानक मात्रा से काफी तेज आवाज मे बज रहा था। जिस पर थाना कोतवाली पर धारा 223 बीएनएस एवं 7/15 कोलहल अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।साथ ही एक अन्य बैंड में लगे वाहन पिक अप में मोडिफिकेशन कर बैंड बनाकर उपयोग करने पर एमवी धारा के तहत 5000 रुपए समन शुल्क वसूला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.