भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल में गत रात्रि कुंदनपुर चौराहे पर स्थित पिटोल के चांदी व्यापारी जगदीश बडदवाल के यहां चोरी हो गई। चोर पीछे के रास्ते से रात्रि 3 बजे खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। लाखों रुपए की चांदी चोरी होने की आशंका है। सोमवार सुबह व्यापारी द्वारा दुकान खोली गई तब मालूम पड़ा के पीछे के रास्ते से दुकान से चोरी हो गई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।