भूपेंद्र नायक, पिटोल
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत आज झाबुआ जिले केपिटोल नगर की हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफल रहा। स्कूल में अध्यनरत सभी बच्चों को सामूहिक शपथ और हस्ताक्षर अभियान करा कर नशें से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों, पुलिस अधिकारियों, विद्यालय स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने एवं दूसरों को भी इससे दूर रखने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसके बाद “नशे को कहें ना” शीर्षक से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने संकल्प को हस्ताक्षर के माध्यम से दर्ज किया।आमजन को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
नशे से दूर रहने के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हायर सेकेंड्री स्कूल पिटोल के इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर आधारित निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया और नशे से जुड़े सामाजिक मुद्दों को अपनी लेखनी और रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल द्वारा इस प्रतियोगिता में उपयोग होने वाली सामग्रियों की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई, जिससे बालक ओर बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता पूर्ण की ।
