पैदल भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक ने जानी लॉकडाउन की स्थिति, दी पुलिस कर्मियों को नसीहतें

0

भूपेंद्र सिंह नायक @ पिटोल

जहां संपूर्ण देश एवं मध्यप्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू है रोजाना करोना संक्रमण के मामले काफी संख्या में बढ़ रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब करोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसी को रोकने के लिए जिला आपदा संबंध प्रबंध समिति द्वारा एवं जिला कलेक्टर द्वारा 10 मई तक करोना कफ्र्यू लगाया गया है , उसी के हालात की जानकारी लेने के लिए आज दोपहर जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता पिटोल नगर की स्थिति को देखने के लिए पिटोल बस स्टैंड एवं पिटोल गांव में जहां भी पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे वहां उनके हालचाल पूछे एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली पुलिस विभाग द्वारा नगर में कोरोना कफ्र्यू की पूरी जानकारी ली चौकी प्रभारी हीरूसिंह रावत से आसपास के गांव की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की। तत्पश्चात पिटोल नगर में पैदल भ्रमण किया एवं लोगों से कोरोना कफ्र्यू का पालन करने के लिए अपील की।

तत्पश्चात पिटोल चौकी पर पहुंचकर अपने सहकर्मियों से बातचीत की उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी ली पुलिस विभाग द्वारा पुलिसकर्मी के लिए दवाई थी की किट डबल मास्क पहनना एवं संक्रमण से बचाव के लिए हिदायत दी। इसके साथ दिनभर समय-समय पर तपती धूप में ड्यूटी देते समय ओआरएस का घोल बनाकर पीना तथा संक्रमण को रोकने के लिए जो दी दवाई गोली का उपयोग करना समय-समय पर शारीरिक टेंपरेचर नापना, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांचना आदि। इसके पश्चात पुलिस कप्तान ने बताया कि हम संपूर्ण जिले में सतत भ्रमण कर रहे हैं और जो लोग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन कर रहे हैं उनको खुली जेल में रख रहे हैं। समझाइश भी दे रहे हैं और बेवजह अपने घर से ना निकलने के लिए अपील की घर पर ही रहे वही इस महामारी से बचने के लिए अपने घर पर ही रहे अपनों की सुरक्षा करें अपने परिवार की सुरक्षा करें और कोरोना से स्वयं का बचाव करें अपने परिवार और जिले को संक्रमण होने से बचाएं । जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार शादी विवाह सामाजिक एवं सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित है और इसके विपरीत अगर कोई भी इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.