पुलिस और राजस्व विभाग ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने सड़क तक फैला रखा था सामान

पिटोल। आगामी त्योहार भगोरिया होली पर पिटोल बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग ने पिटोल बस स्टैंड से मुख्य बाजार से होते हुए कुंदनपुर चौराहे तक बाजार के मेन रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। ताकि पर्व के दौरान जाम ना लगे और वाहन भी आसानी से गुजर सके। 

अतिक्रमण की शिकायत कई बार  आम नागरिकों ने पंचायत में लिखित एवं मौखिक रूप की गई लेकिन व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिटोल बाजार का मुख्य रोड काफी चौड़ा है परंतु इस अतिक्रमण के कारण चार पहिया वाहन को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन  चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों चालको में आपस में झगड़े के साथ हाथापाई भी हो जाती है। जिसके कारण बाहर से आने वाले व्यापारी अपनी छोटी गाड़ी  झगड़े के कारण डरकर गांव बाहर खड़ी कर देते हैं और सुबह इस अतिक्रमण के कारण पेयजल के टैंकर  वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के व्यापारी   इस प्रकार अतिक्रमण कर रहे हैं जिसके कारण आज राजस्व विभाग की ओर से स्थानीय गांव के पटवारी गरवर सिंह जाटव ने अपने सहयोग के लिए पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर और पुलिस स्टाफ के साथ पंचायत कर्मी रमेश गारी तथा बिजली विभाग से लाइनमैन पटेल और निलेश बैरागी के साथ इस अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापारियों से निवेदन किया है 19 तारीख मंगलवार को भगोरिया हाट होने से सभी व्यापारियों से कहा गया है कि आप अपना  अतिक्रमण  स्वैच्छिक  रूप से हटा लें अन्यथा कानूनी  कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Comments are closed.