पिटोल। आगामी त्योहार भगोरिया होली पर पिटोल बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग ने पिटोल बस स्टैंड से मुख्य बाजार से होते हुए कुंदनपुर चौराहे तक बाजार के मेन रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। ताकि पर्व के दौरान जाम ना लगे और वाहन भी आसानी से गुजर सके।

Comments are closed.