भूपेंद्र नायक, पिटोल
विश्व आदिवासी दिवस पर आज पिटोल नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे तीर कमान आदि हथियारों के साथ दोपहर 2 बजे स्थानीय खेल मैदान पर एकत्रीकरण करने के बाद पिटोल बाजार मेंआदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के सामाजिक लोगों के साथ ढोलबाजों पर नाचते हुए शांतिपूर्ण तरीके से भव्य जुलुश निकाले और उनका समापन पिटोल बस स्टैंड पर करके झाबुआ शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए!