पिटोल में रात्रि 12 बजे से पिटोल आरटीओ चेक पोस्ट हुआ बंद, बिना रोकथोक के सरपट जा रहे हैं वाहन

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा  लोकहित के फैसले  से  ट्रांसपोर्टरो और ड्राइवर एवं छोटे बड़े वाहन मालिकों की समस्याओं  को देखते हुए दो दिन पूर्व सभी राज्य की सीमाओं एवं परिवहन चेक पोस्ट पर प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर से अभद्र व्यवहार एवं अनैतिक वसूली के शिकायतों के बाद उन्हें हटाने के निर्देश हुए थे परंतु नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा इस अवैध वसूली के ऊपर सरकार को घेरने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा  मध्य प्रदेश की सीमा क्षेत्र में लगे सभी  आरटीओ जांच चौकिया को बंद करने का निर्देश कर दिए जिसके तहत रात्रि 31 /6/ 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे से मध्य प्रदेश की सभी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आरटीओ एवं आरटीओ की छोटी-मोटी जांच चौकिया को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिए गए उसी के चलते गत रात्रि 12 बजे से पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद कर दिया गया और रात्रि 12 बजे से मध्य प्रदेश और गुजरात के सहित अन्य राज्यों में जाने वाले वाहन बिना कोई रोक-टोक के गुजर रहे है।

तोलकांटा कंपनी के कर्मचारी है असमंजस में 

पिटोल आरटीओ पर तोलकांटा कंपनी द्वारा आने जानेवाले ओवरलोड एवं अंडरलोड वाहनों की चेकिंग की जाती थी गाड़ियों के फिटनेस बीमा टैक्स आदि ऑनलाइन मालूम पड़ जाता था परंतु टोल कंपनी के मैनेजर ने कहा कि कल रविवार की छुट्टी की वजह से हमें हमारे विभाग कीतरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है परंतु परिवहन विभाग द्वारा हमें नोटिस मिला है और हमने परिवहन विभाग के नोटिस से सभी तोलकांटा बंद कर दिए हैं जैसा हमारे वरिष्ठ अधिकारी हमें अवगत कराएंगे वैसा हम कार्य करेंगे फिलहाल सभी आने-जाने में दोनों तरफ के तोलकांटे बंद है।

रोजाना इस परिवहन बैरियर से 3000 वाहनों की चेकिंग होती है और लाखों का टैक्स बनता है

पिटोल चेक पोस्ट पर 24 घंटे में छोटे बड़े हल्के वाहनों के साथ सैकड़ो प्राइवेट बसों का आवागमन होता है जिससे महीने भर में परिवहन विभाग को करीब 1 करोड रुपए का टैक्स एवं दंड के रूप में राजस्व प्राप्त होता है और पूरे 12 महीने का 12 करोड़ रूपया बनता है इस बैरियर पर परिवहन विभाग के अधिकारी सहित 15 कर्मचारी कार्यरत थे। 

सुरक्षा के लिए नगर सैनिकों को किया तैनात

आज से आरटीओ विभाग के भवन एवं परिसर की सुरक्षा के लिए झाबुआ होमगार्ड लाइन से नगर सैनिकों की तैनाती की गई है जिससे सामाजिक तत्वों द्वारा आरटीओ भवन एवं परिसर को कोई क्षति न पहुंचे । आठ राज्यों मे लिए जाने वाले वाहनों की चेकिंग होती थी इस परिवहन चेक पोस्ट पर पिटोल चेक पोस्ट पर देशभर के आठ राज्यों को में  आने-जाने के लिए इन वाहनों में से टैक्स एवंकागजातो की कमी पर दंड  वसूला जाता था और चेकिंग की जाती थी ।

ड्राइवर की पीड़ा 

चेक पोस्ट बंद होने से जाम की समस्या से निजात मिली है बॉर्डर के चक्कर में समय बर्बाद होता था जिससे काफी दिक्कत होती थी समय पर ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी नहीं पहुंच पाती थी नहाने धोने का समय नहीं मिलता था और पैसा भी ज्यादा लगता था कागज पूरे होने पर भी पैसा देना पड़ता था

जितेश वर्मा, ड्राइवर आष्टा 

परिवहन चेक पोस्ट बंद होने से समय की बचत होगी और अवेध इंट्री वसूली एवं अभद्रता से बच जाएंगे 

मोहन चौहान, ड्राइवर देवास 

जिम्मेदार बोले

मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार सभी चेक पोस्ट बंद करने के साथ पिटोल परिवहन चेक पोस्ट भी बंद कर दिया गया है आगे शासन का जैसा निर्णय होगा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जैसा आदेश होगा वैसा काम किया जाएगा

किशोर सिंह बघेल, प्रभारी परिवहन चेक पोस्ट पिटोल

Comments are closed.