पिटोल पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बरसात के मौसम में तथा राहजनी की लूटपाट के साथ हाट एवं बाजार के क्षेत्र से अपराधियों द्वारा व्यापारियों और बचत समूह माइक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा गांव में दिए गए लोन की रिकवरी करने वाले कर्मचारियों की रेकी कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता हैं। बाजारों से दो पहिया वाहन चोरियों की घटनाओं में इजाफा होने से तथा बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में रापी लगाकर छोटे बड़े वाहनों के टायरो को पंचर कर वाहन वाले लोगों से लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए थे। परंतु पुलिस कप्तान झाबुआ के निर्देशन में हर थाना हर थाना चौकी प्रभारी को इन वारदातों को रोकने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में इस घटना को पेट्रोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल के साथ पिटोल चौकी तथा झाबुआ थाना के कर्मचारियों के साथ 24 घंटे में ही इस घटना का घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मय मशरूका के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली झाबुआ पुलिस टीम द्वारा लार्सन एण्ड टुब्रो (एलएनटी) फाइनेंस कंपनी मोजीपाड़ा में कार्यरत फील्ड ऑफिसर के साथ हुई लूट की घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया गया है।

घटना में शामिल आरोपी

  1. हीरा पिता फक्कु निनामा (गिरफ्तार)

  2. कमलेश पिता पारिया गुडिया(गिरफ्तार)

  3. सुभाष पिता गल्लु निनामा(गिरफ्तार)

  4. सुनील पिता जोगडिया गुडिया(गिरफ्तार)

  5. अरविंद(फरार)

सभी निवासी ग्राम चौरा

6.कालिया (ग्राम कोटड़ा) (फरार)

फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना दिनांक 07.09.2025 को फरियादी प्रकाश परमार, जो एलएनटी कंपनी में फील्ड ऑफिसर हैं। ग्राम चौरा में रिकवरी के कार्य से लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके साथ लूटपाट की गई। बदमाशों ने फरियादी का बैग जिसमें ₹1,26,810 नकद, बायोमेट्रिक मशीन, कंपनी आईडी व एक मोबाइल (कीमत ₹12,000) था, छीनकर फरार हो गए।

             पुलिस अधीक्षक झाबुआ रघुवंश सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झाबुआ निरी. रमेशचंद्र भास्करे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। पूछताछ में मुख्य आरोपी हीरा निनामा ने घटना को स्वीकार किया और साथियों के नाम उजागर किए। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जब्त मश्रुका: ₹90,000 नकद

सराहनीय कार्य: निरी. रमेशचंद्र भास्करे, चौकी पिटोल प्रभारी उप निरीक्षक श्री अशोक बघेल सउनि. सुरसिंह चौहान, सउनि. रमेश मिनामा, सउनि. प्रवीण पाल सउनि. नरेन्द्र परमार, प्र.आर.323 दिलीप डावर, प्र.आर.524 मनोहर ,प्र.आर. 103 महेन्द्रसिंह नायक , प्र.आर.434 सुभाष, आर.30 गमतु , आर.118 अनसिंह, आर.441 कैलाश, आर 30 गमतू किराड़े, आर.192 अजीत,आर.568 अमरसिंह, आर.39 कुबेर, आर. 597 नानुराम, आर.592 गोपाल, आर.284 अशरफ, आर.275 मानव, आर.42 अर्जुन, आर.117 कैदार एवं सायबर टीम झाबुआ का सराहनीय कार्य रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.