भूपेंद्र नायक, पिटोल
मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग की पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बालक को पढ़ाई में व्यवधान ना आए इसलिए विद्यालयों में सुलभ पहुंच के लिए मध्यप्रदेश सरकार की साइकिल वितरण योजना संचालित की जा रही है। प्रति वर्ष इस योजना के तहत कई बालक-बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है ताकि बालक-बालिकाओं की विद्यालयों में अधिक से अधिक पहुंच सुनिश्चित की जा सके तथा विद्यालयों में छात्राओं का ड्रॉप रेट दर कम किया जा सके।
