नशामुक्ति अभियान : पुलिस ने पिटोल के छात्रों को किया सम्मानित

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए 15 दिवसीय “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत झाबुआ जिले के पिटोल हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में, छात्रों ने नशामुक्ति पर आधारित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई थी, जिससे छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, आज पिटोल चौकी में रक्षा सखी टीम की प्रभारी एसआई अनीता तोमर और उनकी टीम ने प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

  • चित्रकला प्रतियोगिता:

    • प्रथम स्थान: केतन राठौर (कक्षा 11वीं, निवासी पिटोल)

    • द्वितीय स्थान: गोविंद सिंघाड़िया (निवासी पिटोल)

  • निबंध प्रतियोगिता:

    • प्रथम स्थान: गोलू डामोर (निवासी पिटोल)

    • द्वितीय स्थान: आर्यन नायक (निवासी पिटोल)

Leave A Reply

Your email address will not be published.