नव वर्ष से पहले पिटोल पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दी समझाइश 

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल 

वर्ष 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 का आगमन में मनाए जाने वाले 31 दिसंबर को सब कुछ शांति पूर्वक रहे इसलिए पुलिस सतर्क है। युवा नववर्ष  2025 का स्वागत करने के लिए अपने-अपने तरीके से आनंद के साथ उत्साह पूर्वक जश्न मनाते हैं। कई बार जश्न मनाने में शांति भंग हो जाती है। 

कई लोग  नववर्ष स्वागत उत्सव के नाम पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं इस प्रकार के हुड़दंगी शराब पीकर वाहन चलाते हैं और आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं जिससे  आम जनता के साथ पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि पिटोल नगर में बैतूल अहमदाबाद  राष्ट्रीय राजमार्ग पर खान पान  के होटल एवं रहने के लिए गेस्ट हाउस से ऐसे में इन होटल पर शांतिपूर्ण तरीके से लोग आकर अपना आनंद के साथ 31 दिसंबर को  उत्सव मनाए इसलिए पिटोल चौकी प्रभारी अशोक कुमार बघेल मय स्टाफ के पैदल मार्च कर होटल संचालकों के साथ पिटोल नगर आम जनता से  नव वर्ष के आगमन से पूर्व सुरक्षात्मक नजरिए से कस्बा पैदल भ्रमण के दौरान होटल, लॉज के सीसीटीवी कैमरे, लॉज के रजिस्टर चेक किए गए। लॉज मालिक को बाहरी लोगों के रुकने पर सूचना देने के लिए समझाइश दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.