नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव में शानदार प्रस्तुति दी 

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल 

पिटोल में 2025 में शुभारंभ हुए नवीन प्राइवेट स्कूल मणीबेन पब्लिक स्कूल, का पहला वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य” की कामना के साथ प्रेरणा के लिए यह कार्यक्रम को संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम मके शुभारंभ के किशन नागर, उपसरपंच पिटोल, प्रियल मेडा जनपद सदस्य भीमफलिया , स्कूल के चेयरमेन प्रोफेसर प्रदीप कुंडल, मणीबेन कुंडल हेड मास्टर रेखा मैडम उपस्थित थे। प्रोफेसर प्रदीप कुंडल ने उनके संबोधन में बताया इस स्कूल की सुविधा बड़े शहरों जैसी हैं।”स्कूल का भविष्य उज्जवल है । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई प्रकार के डांस & विशेषकर आदिवासी डांस का आनंद उपस्थित इस कार्यक्रम में स्कूल में अध्यनरत बच्चों के पलक भी उपस्थित थे बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यार्थियों ने लिया। सभी बच्चों को कार्यक्रम के पश्चात स्कूल की तरफ से इनाम वितरित किए गए की तरफ से मणीबेन कुंडल ने वितरित किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.