भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल मे गणेश उत्सव नौ दिन पूर्व सभी गली मोहल्ला में सार्वजनिक पांडालों तथा घर- घर विराजे विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सभी पंडालो ने अपने अपने तरीके से कहीं ढोल ताशे से तो कहीं डीजे से जलाशयों में विसर्जित किए गए ।
