जीवन का एक ही अर्थ है ईश्वर को प्राप्त करना, अतः जन्म से मृत्यु तक भजन करते रहना चाहिए : गो संत राधुवरदासजी
भूपेंद्र नायक, पिटोल
राधा कृष्ण मंदिर में भागवत कथा अमृत के अंतर्गत पिछले चार दिवस से पिटोल में गौसंत रघुवीर दास जी महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा अमृत चल रही है। जिसमें महाराज श्री ने बताया कि जीवन का एक ही अर्थ है ईश्वर को प्राप्त करना। अतः जन्म से मृत्यु तक भजन करते रहना चाहिए। मानव देह अति दुर्लभ है अनेको जन्म-जन्मांतरण के पश्चात मानव देव प्राप्त होती है, जहां भगवान का वास होता है उसे धाम कहते हैं हमारे अंदर ही भगवान का वास है अतः मनुष्य भी एक धाम है ।
