जीत के रुझानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं सरपंच प्रत्याशी ने निकाले जुलूस

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1 जुलाई को वोटिंग के पश्चात वोटों की गिनती में रुझानों के आधार पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के लिए खड़े हुए प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को संभावित मानकर अपनी-अपनी पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए जुलूस के रूप में निकल रहे हैं। जिसमें पिटोल पंचायत से रेशमा मकन सिह गुंडिया ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। वहीं पिटोल के आसपास के गांवों की पंचायतों के भी सरपंच प्रतिनिधि कालाखूंट से पूर्व सरपंच रहे खुनसिह गुंडिया, भीम फलिया से बलवंत मेडा, बावड़ी पंचायत से टीटू बवेरिया, ग्राम पंचायत खेड़ी से दिनेश भाबोर और ग्राम पंचायत काकरादरा खुर्द से तानसिंह वसुनिया, ग्राम पंचायत मंडली बड़ी से मनसूर बिलवाल आदि सरपंच प्रत्याशियों ने अपने मतदाताओं का आभार माना। वहीं जनपद पंचायत से पेमा भाबोर तथा प्रियल मेडा अपनी जीत के रुझान के कारण मतदाताओं से संपर्क बनाकर आभार मान रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.