भूपेंद्र नायक, पिटोल
श्री राधा कृष्ण मंदिर में तलवाड़ा राजस्थान के गौ संत रघुवीर दासजी महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा अमृत के द्वितीय दिवस कृष्ण धुन गोविंदं गोविंदं भज मन राधे गोविंदा की धुन से श्रोता भाव विभोर हो गए।
कथा में विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताया कि जिसके पास श्रद्धा तथा भावना होती है वही भगवान को बुला सकता है, यदि कोई श्रद्धा से एक बार भी राम बोल दे तो उसके सारे पाप कट जाते है। भगवान को अपने घर का सदस्य बनाएंगे तो अपनापन का भाव प्रकट होगा व ईश्वर प्राप्ति का मार्ग सुलभ होगा। जिसके साथ ईश्वर होता है उसी की हमेशा विजय होती है।
