चोर बेखौफ…पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर से 22 बकरियां चोरी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बने तबेले से 22 बकरियां चोरी कर ले गए। चोरों ने रस्सियां काटीं और बकरियों को चार पहिया वाहन में भरकर ले भागे। यह घटना रात 3 बजे के बाद की बताई जा रही है।

सुबह जब बकरी मालिक संजय पिता नान सिंह मच्छार बकरियों को दाना-पानी देने पहुंचे, तब चोरी का पता चला। मच्छार परिवार आदिवासी समाज में ही नहीं, सर्व समाज में भी प्रतिष्ठित और रसूखदार माना जाता है। ऐसे में उनके तबेले से चोरी होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

इससे पहले बैतूल-अहमदाबाद हाईवे पर स्थित जैन मंदिर में भी चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। 2024 में मंदिर परिसर में कई छोटी-मोटी चोरियां हुई थीं। अब चोर भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ और भगवान शांतिनाथ पार्श्वनाथ की मूर्तियां उखाड़कर ले गए। साथ ही मंदिर में रखे सभी आभूषण भी चुरा लिए। यह जानकारी भंडारी परिवार के प्रदीप भंडारी ने दी। इस घटना के विरोध में जैन समाज ने आक्रोश रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इन दिनों आदिवासी समाज में शादियों का दौर चल रहा है। युवक एक गांव से दूसरे गांव में नाच-गाने के लिए जाते हैं। चोर इसी का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिटोल बाजार में भी शादियों के कारण भीड़भाड़ बनी हुई है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर अन्य राज्यों से आए नाबालिग बच्चे और महिलाएं दुकानों में चोरी कर रही हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को रात के साथ दिन में भी पिटोल बाजार में सख्ती बढ़ानी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.