चांदी व्यापारी के यहां हुई चोरी से दहशत, पढ़िए चोरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम, फिर पुलिस ने कैसे की जांच

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल में गत रात्रि को कुंदनपुर चौराहे पर स्थित पिटोल के चांदी की व्यापारी जगदीश  बडदवाल के यहां पीछे के रास्ते से रात्रि 3 बजे खिड़की तोड़कर चोरों ने धावा बोला जिसमें 20 किलो चांदी एवं 50 से 60 ग्राम सोना ले गए जिसकी कीमत 15 से 17 लाख रूपों के बीच में आंकी जा रही है चांदी के शोरूम के पास में एक सकरी गली है जिसमें कूड़ा कचरा पड़ा रहता है परंतु चोरों द्वारा पड़ोस की घर के कांटेदार तारों को काटकर इस संकरी गली में नीचे उतरे गली में एक इंसान को भी खड़े रहने में दिक्कत आए ऐसी जगह पर खड़े रहकर लोहे की जाली को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुबह जब पड़ोसी ने अपने घर के ऊपर लगे कंटीले तारों को कटा हुआ देखा और झांक कर देखा पड़ोसी चांदी के व्यापारी जगदीश बड दवाल के यहां की खिड़की कटी हुई दिखाई दी तब उन्होंने जगदीश बडदवाल को सूचना करी  आपका दुकान के पीछे की खिड़की कटी हुई है तब व्यापारी ने आगे से अपनी दूकान की दरवाजा खोला तो पूरी दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और जहां चांदी के गहने एवं सोने के गहने रखे थे वह सब खाली थे इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी पर दी गई पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भांवर मौके पर आकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक सप्ताह में दूसरी चोरी भाजपा नेता की चांदी की दुकान पर  एक सप्ताह के भीतर कल्याणपुर में  भाजपा मंडल अध्यक्ष की चांदी की दुकान पर चोरी के पश्चात आज पिटोल में भाजपा के पूर्व मंडी सदस्य एवं वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बडदवाल के यहां चोरी होना चोरों की मनसा   जताता है कि भाजपा के कार्यकर्ता  एवं नेता व्यापारी चोरों के निशान पर है।

पुलिस कप्तान ने भी मौका मुआयना  किया चोरी के स्थान का

जिला पुलिस कप्तान पदमा विलोचन शुक्ल अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पिटोल में भाजपा नेता और चांदी के व्यापारी जगदीश बडदवाल की दुकान पर आकर देखा एवं आश्वासन दिया  की अति शीघ्र इस चोरी का खुलासा कर चोरी के माल के साथ चोरों को गिरफ्तार करेंगे

एफिशियल टीम एवं डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया

इस चोरी को ट्रेस करने के लिए पुलिस विभाग के सभी आलाधिकारियों ने जोर-सौर से प्रयास  शुरू कर दिए हैं इसी के तहत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्काड को भी चोरी की घटना वाले स्थान पर बुलाया गया एवं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है

आधुनिक तरीके से चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने रात्रि मे  पड़ोसी के घर के कंटीले तार एवं चांदी के शोरूम के पास लगी खिड़की को इस प्रकार आधुनिक औजारों से काटा की जिसकी आवाज ना तो पड़ोसी को सुनाई दी और ना ही शोरूम मालिक को साथ में गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को उन्होंने कपड़ों से ढक दिया और डीवीआर साथ में ले गए परंतु व्यापारी का बड़ा घर होने से एक हिडन कैमरा लगा था एक डी डीआर दूसरी जगह भीलगा था वह ले जाने में असफल रहे जिससे उनकी वारदात की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  दो चोर शोरूम के अंदर उतरकर सामान समेट कर अपने दूसरे साथियों को गली में देते रहे और जब पूरा सामान भर गया तो मौका देखकर भाग गए।

100 मीटर की दूरी पर बैठते हैं पुलिस के जवान फिर भी हो गई वारदात

कुंदनपुर चौराहे पर रात भर रात में 11 बजे के बाद दो जवान ग्रस्त करते हैं वहीं उनका पॉइंट लगा हुआ है रात में संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है उनसे पूछ परख की जाती है संधिग्ध होने पर कार्रवाई भी की जाती है जाती है परंतु पुलिस की गस्त करते  हुए चोरी हो जाना पिटोल की जनता में भय का वातावरण पैदा कर रहा है जो अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पहले होते थे दो पहिया वाहन चोरी अब चोरों के निशाने पर चार पहिया वाहन 

गत रात्रि में चोरों द्वारा एक पिकअप वाहन को चोर चोरी कर गुजरात में ले  जा रहे थे परंतु गाड़ी में डीजल खत्म हो जाने से कर गोधरा के आसपास उस पिकअप वाहन को छोड़कर   भाग गए परंतु साल भर में  कई दो पहिया वाहनों का हाट बाजार एवं घर के आंगन से चोरी हो जाना यह भी पुलिस के लिए एक चुनौती भरा चोरों का साहस है।

9 साल पूर्व इसी तर्ज पर हुई थी चांदी के व्यापारी जगदीश के यहां चोरी

9 वर्ष पूर्व द्वारा जगदीश बड़दवाल के मकान में छत के ऊपर चढ़कर दरवाजे के ताला तोड़कर चांदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था एवं जिसमें उनकी पत्नी को सर पर लोहे की राड से हमला करने से गंभीर चोट आई थी एवं चोर ट्रक में बैठकर फरार हो गए थे जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार  किया था। 

चोरी की वारदात के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे अनुविभागी अधिकारी रूपरेखा यादव थाना प्रभारी भास्करे निरीक्षक दिनेश शर्मा चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ समस्त स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

लाखों रुपए की चांदी चोरी होने कमौके पर जब सुबह व्यापारी द्वारा दुकान खोली गई तब मालूम पड़ा के पीछे के रास्ते से दुकान से चोरी हो गई तुरंत पुलिस को सूचना दी गई झाबुआ  पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल ने मौके  पर आकर स्थिति देखी एवं आश्वासन दिया कि अति शीघ्र चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा और चोरों  को गिरफ्तार करसख्त सजा दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.