भूपेंद्र नायक, पिटोल
नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कप्तान अगम जैन के नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। झाबुआ थाना अंतर्गत पिटोल चौकी से तीन किलोमीटर दूर गांव का मंडली बड़ी में दोपहर दो बजे मुखबिर की सूचना पर मुकेश पिता जेमाल अजरावनीया उम्र 28 वर्ष के घर के पास के खेत से दस गांजे के पौधे पिटोल पुलिस ने जब्त किए।
इस गांजे की कीमत साठ हजार एवं गांजे का वजन 6 किलोग्राम आंका गया है। इस पूरी कार्रवाई चौकी प्रभारी रमेश कोली, एएसआई भगौरे, आरक्षक अजीत सिंह डावर, आरक्षक हिमांशु चौहान, आरक्षक सुरेंद्र बघेल द्वारा कार्रवाई की गई गांजे के पौधों को पुलिस द्वारा उखाड़ कर पिटोल चौकी पर लाया गया। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स की धारा 8 / 20 के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर किया गया।
