ग्राम पंचायत भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को बताए उनके अधिकारी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

प्रत्‍येक वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में उपभोक्ता आंदोलन के बदलते महत्व को दर्शाता है। इसी दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली थी और इसे लागू किया गया था भारत उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाता है। 

उपभोक्ता के तौर पर अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है। जबकि बाजार को कुछ नैतिकता और मूल्यों पर चलना चाहिए, कभी-कभी लोग हमारा शोषण कर सकते हैं अगर हम अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते। अधिकारों के बारे में जागरूकता हमें एक ग्राहक के तौर पर अपने लाभों को अधिकतम करने और बाजार में वस्तुओं और सेवाओं के नैतिक प्रवाह को सक्षम करने में मदद करती है। सरकार उपभोक्ता अधिकारों और उन अधिकारों की सुरक्षा पर जोर देती रहती है और नागरिकों को शामिल करने और उन्हें जागरूक करने की कोशिश करती है। उपभोक्ताओं के लिए इन अधिकारों के बारे में शिक्षित होना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में उनका पालन करना महत्वपूर्ण है।

आज हाट बाजार के दिन मंगलवार को  11 बजे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पिटोल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की अखिल भारतीय ग्राहक  ग्राहक पंचायत के संस्था के वरिष्ठ सदस्य भी सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ जिला गैस उपभोक्ता भंडार के साथ मृदा परीक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ पिटोल क्षेत्र के गण मान्य नागरिकों ने आम आदमी को अपने अधिकार के बारे में जागरूक किया इस कार्यक्रम में वक्ताओं में पिटोल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ ने आदिवासी भाषा अपने केवाईसी अनाज की पर्ची के साथ खराब राशन देने पर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने के लिए जागरूक किया वहीं खाद्य विभाग से वरिष्ठ अधिकारी पाटिल साहब ने अपनी बात रखी राष्ट्रीय ग्राहक पंचायत के गणेश उपाध्याय द्वारा तथा ग्राहक पंचायत की जिला अध्यक्ष अखिल त्रिवेदी खाद्य विभाग के राहुल अलावा सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने तरीके से ग्राहकों को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में पिटोल ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मकना गुंडिया के साथ पंचायत के सभी पंचगण एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों साथ की मातृशक्ति ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई कार्यक्रम का संचालन शरत  शास्त्री ने कियाकार्यक्रम का आभार प्रदर्शन खाद्य विभाग के राहुल अलावा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.