गौ हत्या के विरोध में पिटोल पूरी तरह बंद, हाट बाजार के दिन भी नहीं खुली दुकानें; बाहर के व्यापारियों ने भी दिया समर्थन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले में लगातार हो रही गौ हत्या की घटनाओं के विरोध में आज 27 जनवरी 2026 को पिटोल नगर पूरी तरह बंद रहा। विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बुलाए गए इस बंद को व्यापारियों का व्यापक समर्थन मिला। खास बात यह रही कि आज पिटोल में साप्ताहिक हाट बाजार का दिन था, इसके बावजूद नगर में सन्नाटा पसरा रहा और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।

विस्तृत खबर: बीते 6 दिसंबर को थांदला विधानसभा के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजेली के जंगल में बड़े पैमाने पर गौ हत्या का मामला सामने आया था, जिसका खुलासा हिंदू संगठनों ने ही किया था। इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन जिले में गौ हत्या का सिलसिला नहीं थमा। हाल ही में पिटोल के पास ग्राम घाटिया में भी गौ हत्या की घटना हुई थी, जिससे लोगों में भारी आक्रोश था। इसी नाराजगी के चलते हिंदू संगठनों ने पिटोल बंद का आह्वान किया था।

बंद का असर इतना व्यापक था कि हाट बाजार होने के बाद भी बाहर से आने वाले व्यापारी पिटोल नहीं पहुंचे। बाहर के व्यापारियों ने सुबह ही स्थानीय व्यापारियों से फोन पर स्थिति जान ली थी और बंद का समर्थन करते हुए बाजार में नहीं आए। स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ बाहरी व्यापारियों का भी इस बंद को पूर्ण समर्थन मिला, जिससे नगर में पूर्णतः लॉकडाउन जैसी स्थिति रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। झाबुआ पुलिस कप्तान के निर्देश पर बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी अशोक बघेल सुबह से ही नगर में भ्रमण करते रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। पुलिस की सक्रियता और समाज के सहयोग से बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.