गौ हत्या के विरोध में पिटोल पूरी तरह बंद, हाट बाजार के दिन भी नहीं खुली दुकानें; बाहर के व्यापारियों ने भी दिया समर्थन
भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ जिले में लगातार हो रही गौ हत्या की घटनाओं के विरोध में आज 27 जनवरी 2026 को पिटोल नगर पूरी तरह बंद रहा। विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बुलाए गए इस बंद को व्यापारियों का व्यापक समर्थन मिला। खास बात यह रही कि आज पिटोल में साप्ताहिक हाट बाजार का दिन था, इसके बावजूद नगर में सन्नाटा पसरा रहा और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।
विस्तृत खबर: बीते 6 दिसंबर को थांदला विधानसभा के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजेली के जंगल में बड़े पैमाने पर गौ हत्या का मामला सामने आया था, जिसका खुलासा हिंदू संगठनों ने ही किया था। इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन जिले में गौ हत्या का सिलसिला नहीं थमा। हाल ही में पिटोल के पास ग्राम घाटिया में भी गौ हत्या की घटना हुई थी, जिससे लोगों में भारी आक्रोश था। इसी नाराजगी के चलते हिंदू संगठनों ने पिटोल बंद का आह्वान किया था।
