कन्या माध्यमिक स्कूल की प्रथम और द्वितीय श्रेणी में पास होने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ध्यान में रखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्र में के लोग जागरुक होकर अपनी बेटियों को अच्छी पढ़ाई करा रहे हैं और वह भी अच्छे अंक पास कर सफलताएं प्राप्त कर रही है इन बेटियों को और अच्छी पढ़ाई  के लिए प्रोत्साहन करने हेतु पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर द्वारा एक सकारात्मक पहल कर सम्मान किया गया।

पिटोल कन्या माध्यमिक स्कूल की कक्षा  6टी से 8वी तक की प्रथम में द्वितीय श्रेणी में पास करने वाली 9 बालिकाओं को पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर एवं स्टाफ द्वारा पुष्प हार पहनाकर एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया जिससे  बालिकाएं सम्मान पाकर खुश हो गई और अगली कक्षा में शत प्रतिशत अंक अच्छे अंकों से परीक्षा में उत्तीर्ण करने का संकल्प लिया इन 9 बालिकाओं के साथ स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सूरज जाटव को भी अच्छी पढ़ाई कराने एवं उच्च शिक्षा के लिए समुचित मार्गदर्शन के लिए चौकी प्रभारी पल्लवी बाबा द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान के बाद सभी बालिकाओं को स्वल्पाहार ओर मिठाई खिलाकर चौकी से सम्मान की खुशी भरी मुस्कान के साथ विदा किया इन बालिकाओं के साथ उनके पालकों पुष्प हार पहनाकर   सम्मान किया गया कक्षा छठी से पार्वती पिता कालू भाबोर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई महिमा पिता भारत भूरिया लक्ष्मी पिता नगर सिंह गुंडिया द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई कक्षा सातवीं से प्राची पिता देवेंद्र मकवाना प्रथम सोनिया पिता विनोद गुड़िया रानू बीटा राकेशद्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई वहीं कक्षा आठवीं से सीमा पिता जोगड़ा मेड़ा प्रथम श्रेणी में तथा शिला पिता जोगा मछार हर्षिता पिता कमलेश नायक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई इन बालिकाओं का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह में सम्मान कार्यक्रम में पुलिस चौकी से ए एस आई सुर सिंह  चौहान ए एस आई लाल सिंह चौधरी ए एस आई शैलेंद्र  शुक्ला आरक्षक प्रेम बामनिया आरक्षक मुकेश आरक्षक गोपाल आरक्षक राकेश सम्मिलित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.