उचित मूल्य की दुकान और स्कूलों में पहुंची कलेक्टर, व्यवस्थाएं देखी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रशासनिक पदों पर बैठे जिले के मुखिया द्वारा शासन द्वारा क्रियान्वित गरीबों और आम आदमी के हित के लिए जो योजनाएं लागू की गई है वह धरातल पर आम जनता की अपेक्षा अनुसार परिणाम आ रहे हैं कि नहीं है और आम जनता की समस्याओं को रूबरू जानने के लिए आज झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह द्वारा पिटोल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीे।

उन्होंने विभिन्न शासकीय  विभागों में जाकर वस्तुस्थिति को जाना। सर्वप्रथम कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर पहुंची और वहां स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उसके पश्चात कलेक्टर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल पिटोल में भी छात्रों एवं शिक्षकों से क्लास में जाकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में बच्चों से वार्तालाप की। यहां से वे नवनिर्मित हाई सेकेंडरी भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों कार्य के पूर्ण होने एवं गुणवत्ता  के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर का काफिला शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचा जहां पर कलेक्टर द्वारा अनाज लेने आई महिलाओं से वार्तालाप की एवं वितरण व्यवस्था  सुचारू रूप से है या नहीं आम लोगों से वार्तालाप की एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा रोग अनुरूप व्यवस्थाएं संचालित होना चाहिए। इसके पश्चात कलेक्टर ग्राम भीम  पंचायत के गांव कालिया में गई जहां पर नल जल योजना के लिए लाइन बिछी हुई है और विद्युत मीटर नहीं होने कारण एवं ठेकेदार की लापरवाही का की शिकायत ग्रामीणों ने रखी जिसका समाधान के लिए कलेक्टर मैडम ने आश्वासन दिया।

जनता ने अपनी मांगों को रखा कलेक्टर मैडम के सामने

जैसे ही कलेक्टर सिंह के पिटोल आगमन की सूचना गांव की ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों द्वारा पिटोल बाजार के पास स्थित उचित मूल्य की दुकान पर जब वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे तब गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं के बारे में कलेक्टर को बताया कि बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे के  नीचे एक अंडर ब्रिज की अत्यंत आवश्यकता है उसी रोड के ऊपर से कन्या परिसर में जाने वाली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं छात्राओं के साथ ग्रामीणों को रोड क्रॉस करते वक्त हाईवे पर कई बार एक्सीडेंट हुए हैं। जिससे कई लोगों की जान चली गई है तथा पिटोल के नल जल व्यवस्था में सुचारू रूप से जल वितरण नहीं होने कारण यह भी एक समस्या रखी इसका मुख्य कारण गोजयारा डैम पर पिटोल से जाने वाली विद्युत लाइन को केवल नल जल के लिए ही स्वतंत्र रूप से उपयोग में की  जाए क्योंकि जो अभी वर्तमान में विद्युत लाइन जा रही हैं उस लाइन में कई ग्रामीण क्षेत्र के गांव जुड़े हुए हैं। जिसकी वजह से विद्युत लाइन का संचालन व्यवस्थित नहीं हो पा रहा है। उसके पश्चात ग्राम में ही नवीन कन्या छात्रावास की भी मांग रखी गई वही ग्राम पंचायत  कालाखुट के सरपंच प्रतिनिधि ने कालाखूट ग्राम पंचायत की स पेयजल समस्या के लिए ठेकेदार द्वारा काम नहीं करने पर ठेकेदार की लापरवाही के बारे में  ब भी अवगत कराया जिसका अधिकारियों को मौका मुआयना करने का कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.