पिटोल में हुए विनोद मेड़ा हत्या कांड का अंतिम आरोपी जावेद 152 दिन के बाद आया पुलिस गिरफ्त में

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

दिनांक 12.12.2021 की रात्री में नेशनल पेट्रोल पंप पिटोल पर झाबुआ जिला अस्पताल में कार्यरत विनोद मेड़ा नामक युवक का जघन्य हत्या कांड हुआ था। इस हत्याकांड के बाद जिले भर में आरोपियों  के खिलाफ आक्रोश पैदा हुआ था, 1 दिन जिला बंद भी रखा गया था.. इस हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही थी,  पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा उप निरीक्षक श्याम कुमावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, उक्त टीम द्वारा कई दिनों तक गोधरा में रहकर आरोपियों की धरपकड़ की गई थी।

 हत्या कांड के 07 आरोपी पूर्व में ही पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर गिरफ्तार कर लिये थे। विनोद मेड़ा हत्याकांड का अंतिम आरोपी जावेद पिता सब्बीर निवासी मक्की मस्जिद गोधरा जिला पंचमहल गुजरात घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, आरोपी जावेद की गिरफ्तारी हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक  झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी।   

उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार पुलिस के द्वारा दबिशे दी जा रही थी, इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ  द्वारा 7,500/-रू. के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।  

आरोपी जावेद को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के द्वारा दाहोद ,गोधरा आदि स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगा रखा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जावेद के परिवार, रिश्तेदार एवं उसके जानने वाले लोगों से फरार आरोपी जावेद के संबंध में लगातार पुछताछ की जा रही थी एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये परिवार वालों पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव के कारण ही फरार आरोपी जावेद पिता सब्बीर को आज दिनांक 13.05.2022 को झाबुआ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे माननीय न्यायालय  पेश किया जा रहा है।  

आरोपी का नाम :-

  1. आरोपी जावेद पिता सब्बीर निवासी मक्की मस्जिद गोधरा जिला पंचमहल गुजरात    

सराहनीय कार्य में योगदान :

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली संजय रावत, चौकी प्रभारी पिटोल रमेश कोली, उनि श्याम कुमावत, प्रआर. रईश, आर. अंतिम अलावा, आर.चा. आशिष का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.