झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ विधानसभा की ग्राम पंचायत भीमफलिया के सरपंच पद के चुनाव 19 को होंगे। यहां इस बार कड़ा मुकाबला रहने की संभावना है। जहां पिछली बार चुनाव में सरपंच पद के लिए लगभग 15 प्रत्याशी अपनी दावेदारी कर रहे थे वहीं इस बार 9 उम्मीद्वार मैदान में है। जिनके बीच कड़ा मुकाबला है।
ग्राम पंचायत भीमफलिया में तीन गांव आते है। जिसमें ग्राम भीमफलिया, कालिया बड़ा एवं कालिया छोटा शामिल है। जिसमें लगभग 2600 ग्रामीण निवास करते है। ग्राम पंचायत भीमफलिया से सरपंच पद के लिए धनसिंह पिता गुरसिंह मेड़ा के साथ 8 अन्य प्रत्याशी है।
राजनैतिक समीक्षकों के अनुसार यहां प्रबल दावेदारी धनसिंह मेड़ा कर रहे है। मेड़ा के कार्यकाल के बारे में जाना जाए तो वे पूर्व में एक बार सरपंच बन चुके है तथा वे पिछले कई वर्षों से पिटोल ऋण समिति के सदस्य भी है।
ग्रामीणों के अनुसार उनके कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में तालाब, गहरीकरण, सड़क निर्माण, खरंजा निर्माण, कुआं निर्माण जैसे कार्य हुए है। गांव में उनकी मजबूती भी काफी अच्छी है। इस पंचायत के चुनाव 19 फरवरी को होंगे।