पारा मास परायण में मनाया श्रीराम जन्मोत्सव

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
पारा नगर के बस स्टैंड पर स्थित अति प्राचीन शंकर मन्दिर पर पवित्र श्रावण मास में आयोजित रामचरित मानस के मास परायण में सप्तम विश्राम के पाठ में भगवान रामचन्द्र के जन्म का प्रसंग आता है। इस प्रसंग पर शंकर मन्दिर में धूमधाम से मनाया। श्रीराम जन्मोत्सव रामायण मंडल के पंडित संजय शर्मा ने बताया कि रामचरितमानस में भगवान राम के जन्म का रोचक प्रसंग है जिसे प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जन्म के समय भगवान की आरती स्तुति गाई है और ढोल तासे बजाये गए, फटाके फोड़े गए। भक्त अपने अपने घर से प्रसाद के रूप में व्यंजन भी बनाकर लाये जिसका भोग रामलाल को लगाया गया फिर मन्दिर में उपस्थित सभी भक्तों को केसर के छापे लगाए गए। वही मन्दिर में विराजित भगवान भोलेनाथ का भी आकर्षक श्रंृगार किया गया। श्रावण माह में प्रतिदिन भगवान शिव का श्रंगार मन्दिर के पुजारी राहुल शर्मा द्वारा किया जाता है और सोमवार को विशेष श्रंगार और फरियाली खिचड़ी, भंग, शरबत प्रसाद का वितरण रामायण मंडल के चेतन राजपूत, यशवंत कटारा, राहुल शर्मा, गौरव कहार, नानू प्रजापत द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.