राज सरतलिया, पारा
क्षेत्र की पारा पंचायत की सतर्कता के बाद निकटस्थ ग्राम छापरी रणवास् के पंचायत प्रशासन ने भी पंचायत क्षेत्र में कोरोना के लिए विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सरपंच प्रताप निनामा तथा सचिव भारत सिंह राठौर ने बताया कि अब तक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित मामला नही आया है लेकिन पंचायत अपने सभी ग्रामीणों पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। पूरे पंचायत क्षेत्र में इस बाबत सभी को सावधान भी कर दिया है। इसी के उन लोगो की भी जानकारी ली जा रही है जो बाहर से आ रहे हैं। देश मे कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से मजदूरी कर के आये 5 लोगो को जिनमे कमलेश लालू 23 वर्ष, टेटि कमलेश 21 वर्ष, इनेश लालू 19 वर्ष, संतरा लालू 17 वर्ष तथा भरत कमलेश 9 माह को प्राथमिक शाला जाम्बुकुड़ी में एकांतवाद में रख कर उनकी सभी व्यवस्थाएं की गई है। सचिव भारत सिंह राठौर ने बताया की पंचायत द्वारा बाहर से आये सभी मजदूरों की बकायदा सूची बनाई जा रही है लेकिन भीलवाड़ा के कोरोना केंद्र होने के वजह से सतर्कता स्वरूप सभी लोगो को 14 के लिए अलग रखा गया है। पंचायत द्वारा सभी का पारा अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया है, हालांकि किसी भी ग्रामीण में कोरोना की शंका नहीं है पर फिर भी पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सहायक सचिव रतन सिंह बिलवाल को इनकी निगरानी के लिए रखा गया किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी।
बताया जा रहा है कि 27 मार्च को यह ग्रामीण मजदूर भीलवाड़ा से पैदल निकले थे जो रतलाम 31 मार्च तक पहुंचे और रतलाम तक इन्हें मोटरसाइकिल से इनके परिजन लेने गए थे।
)