पानी की तलाश में बिना मुडेर वाले कुएं में गिरा लकड़बग्घा, फॉरेस्ट व ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला

0

खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-

ग्राम खरडूबड़ी से 3 किमी दूर ग्राम उमरिया दरबार में एक किसान के निजी कुएं में रात में पानी की तलाश में आया लकड़बग्घा जा गिरा। मामले के मुताबिक जब सुबह महिलाएं बिना मुडेर वाले कुएं पर गई तो उन्हें झांककर देखा कि एक लकड़बग्घा पड़ा है, तो गांव वालों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग झाबुआ को दी, जिसके बाद प्रदीप कछावा, पैट्रिक रावत, सुखराम हटीला आए कुएं के बाहर से लकड़बग्घे को बचाने व कुएं से बाहर निकालने के लिए अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। और ग्रामीणों और फॉरेस्ट टीम की मेहनत भी रंग लाइ, कुएं में रस्सी के फंदे से जैसे-तैसे काफी मशक्कत शाम 4.30 बजे लकड़बग्घे को बाहर निकाला और जैसे ही फंदे को खोला लकड़बग्घा जंगल की ओर कूच कर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.