पांच दिवसीय रोग प्रतिबंधात्मक व उपचार शिविर में 4690 लोगों ने पिया काढ़ा

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक कॉलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित पांच दिवसीय रोग प्रतिबंधात्मक एवं उपचार शिविर में 4 हजार 690 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कर मौसमी बीमारियों ने निजात पाई। शुक्रवार को शिविर के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा शिविर मे अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग देने पर भायल दंपति के साथ सराहनीय सेवाएं देने वाले समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ का सम्मान किया गया।
समाज में क्रांति लाने का किया कार्य
पश्चात संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि अब आयुर्वेद की महत्वता पूरे देश में बढ़ रहीं है और इसके प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। यह सभी बीमारियों से सरल पद्धति से निजात पाने की प्रक्रिया है और इसका सेवन करने से संबंधित को तत्काल लाभ भी प्राप्त होगा। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सर्व रोग निदान का काढ़ा पिलाया जाना समाज में क्रांति लाने का कार्य करेगा, उन्होंने इसके लिए ट्रस्ट सहित आयुर्वेद चिकित्सालय को साधुवाद दिया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालय के सहयोग प्रतिवर्श वर्शाकाल के दौरान उक्त शिविर का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है, ताकि लोगों को मौसमी एवं वर्शाजनित बिमारियों से निजात मिल सके।
भायल दंपति का किया सम्मान
पश्चात कार्यक्रम में अपना निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने वाले जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमेश भायल एवं वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. मीना भायल का अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह से ही आयुर्वेदिक काढ़े बनाने वाले एवं उसका वितरण करने वाले चिकित्सकीय कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। वही जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं एचके पाठक का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े राजकुमार पाटीदार, जितेन्द्र शाह, नरसिंह माल सहित चिकित्सालय का स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने किया एवं आभार ट्रस्ट के वरेन्द्रसिंह ठाकुर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.