पांच दिन से लापता बालिका की लाश फतेपुरा के कुएं से बरामद

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद जिले के फतेपुरा तहसील में 11वीं कक्षा की परीक्षा देने आई 16 वर्षीय बालिका की गुम होने के 5 दिन बाद गांव के कुएं से मृत हालत मे मिलने से नगर में हडक़ंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार फतेपुरा तहलील के निवासी जयन्ती भाई कालुभाई चमार की शादी 18 साल पहले कोकिलाबेन के साथ हुई थी जिससे कोकिलाबेन को तीन पुत्रियां हुई थी अपने पति के साथ कोई बात को लेकर अनबन से अपने पति से अलग होकर संतरामपुर में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपनी तीनों पुत्रियों के साथ निवास कर रही थी कोकिलाबेन की 16 वर्षीय बड़ी बेटी मनीषा की फतेपुरा में कक्षा 11वीं कक्षा की परीक्षा होने के कारण आई थी तभी उसके पिता जयंतीभाई की मुलाकात में जयंती भाई ने अपनी बेटी को परीक्षा पूर्ण होने तक अपने पास रहने को राजी कर लिया था बाद मं मनीषा घर पर अपने पिता को परीक्षा के समय के बाद घर का कामकाज में मदद कर रही थी। लेकिन 13 फरवरी को रोजमर्रा की तरह जयंतीभाई नौकरी पर चले जाने के बाद मनीषा परीक्षा देने स्कूल गई थी परंतु वापस नही लौटने पर उसके पिता द्वारा आस पड़ोस मे पूछताछ करने पर किसी ने उनकी बेटी को नहीं देखा। इस घटना के 5 दिन के बाद गांव के समीप बने कुएं पर लोग पानी भरने आए तभी लोगों ने पानी में एक बालिका की लाश को तैरते हुए देखा, और इसकी जानकारी फतेपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कुएँ से बाहर निकाल कर देखने पर वह लाश जयंतीभाई की बड़ी पुत्री मनीषा की होने पाया। जयंतीभाई ने पुलिस से मेरी पुत्री के गुम होने के बाद 5 दिन कहा थी उसे किसने मारा? उसकी लाश कुएं में कैसे आई जिसने भी मेरी बेटी को मारा उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने एक्सीडेंट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.