पहली ही बारिश में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित तालाब फूटा, ग्रामीणों में आक्रोश

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा की मुहिम के तहत रोजगार देने का कार्य होता है, किन्तु अपने निजी स्वार्थ के चलते बाछीखेडा ग्राम के सरपंच सचिव ओर रोजगार सहायक आदि ने मिलकर जनता ओर बेरोजगार युवाओं को अंधेरे में रखकर जेसीबी द्वारा तालाब खुदाई का निर्माण कार्य रात के अंधरे में किया, जिसकी शिकायत ग्रमीणों द्वारा बार बार की गई लेकिन कल रातभर भारी बारिश मे यही तालाब पानी को स्टोरेज रखने मे असक्षम रहा। जिससे बाछीखेडा ग्राम की जनता द्वारा यह आरोप लगाया कि सरपंच ओर अन्य सदस्यो द्वारा तालाब निर्माण मे मनरेगा योजना के तहत ग्राम के लोगों की कार्य नही दिया गया व तालाब निर्माण मे भी गडबडी की है। भारी बारिश के चलते तालाब का पानी तालाब की जगह बाहर निकल रहा है।

10 लाख रुपए की लागत से निर्मित उक्त तालाब की जर्जर हालत देखकर ग्रामीण नाराज हैं। इसके पूर्व भी ग्राम बाछीखेडा के लोगो ने तहसील से लेकर जिला स्तर तक ओर मुख्यमंत्री तक शिकायत की थी किन्तु कार्रवाई के नाम पर रात के अंधेरे में ग्रामीणों व जनता को धोखे मे रखकर जेसीबी द्वारा खुदाई का कार्य करवा दिया गया, जबकि तालाब की खुदाई का कार्य मनरेगा योजना के तहत गरीब जनता को मिलना था ताकी गरीबों को रोजगार मिल सके। लेकिन एक बार फिर से बाछीखेडा ग्राम की जनता इस भ्रष्टाचार के कारण मुश्किल में है। तालाब जल संचय के लिये बनाया गया था, ताकि आने वाले समय मे जनता को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े, लेकिन गुणत्ता विहीन बना उक्त तालाब पहली ही बारिश में बह गया व अब भ्रष्टाचार के कारण भविष्य में जनता को तकलीफ देखनी पड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.