पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर के साथ हुई बैठक में सांसद भूरिया ने उठाए क्षेत्रीय रेलवे से संबंधित मुद्दे

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
पश्चिम रेलेव के जनरल मैनेजर एके गुप्ता और रतलाम रेल मंडल के सांसदों की बैठक ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में संपन हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया सहित इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैटन, देवास, भोपाल, मंदसौर, चित्तोाडगढ़़ के सांसद शामिल हुए। सांसद भूरिया ने बैठक में इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन के कार्य की गति धीमी होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तीव्र गति से पूर्ण करने की बात कही। सांसद भूरिया ने कहा कि इस रेलवे लाइन का जल्दर से जल्दक निर्माण होना चाहिए और इसके लिए संबंधित कलेक्टरों से आप तत्काइल संपर्क स्थापित कर आने वाली बाधाओं को दूर करे एवं शीघ्र इसे पूर्ण करें। भूरिया ने मेघनगर-थांदला रोड के सजेली फाटक पर फ्लायओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेल के आवगमन के कारण इस फाटक पर घंटों जाम लगा रहता है जिससे वाहन चालकों एवं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मेघनगर रेलवे, स्टेएशन पर केंटीन की सुविधा एवं रंभापुर की तरफ से टिकट खिडकी प्रारंभ करने की बात कही। साथ ही मेघनगर, थांदला रोड एवं बामनिया रेलवे स्टेाशन पर शेड निर्माण बढाए जाने की मांग की जिससे यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो। मेघनगर रेल्वेे स्टेशन पर वलसाड़-हरिद्वार एवं बांद्रा-उदयपुर का स्टॉपेज देने की बात प्राथमिकता के आधार पर की। वहीं थांदला रोड स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस के ठहराव की बात कही। भूरिया ने छोटा उदयपुर से अलीराजपुर रेलवे लाइन जो की करीब-करीब पूर्ण हो चुकी है इस पर शीघ्र ट्रायल प्रारंभ कर रेल सेवा प्रारंभ करने की बात विशेष रूप से कही। पश्चिम रेलवे के जीएम गुप्ता द्वारा भूरिया को आश्वस्त किया है कि आपने जो मांग रखी है उसे तत्काल ही पूरा करने के बारे में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी पश्चिम रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य सुनील थेपडिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.