पवनपुत्र हनुमान मंदिर पर पाटोत्सव में धर्मावलंबियों को दयारामदासजी महारा ने दी सीख युवक युवतिया मोबाइल का उपयोग कम करे

0

राज सरतलिया, पारा
 समिपस्थ ग्राम पंचायत छापरी रजला स्थित प्राचीन पवनपुत्र हनुमान मदिर पर 108 श्री दयारामदासजी महाराज पीपलखूंटा (दाड़किवाले बाबा )  के सानिध्य मे एक दिवसीय सत्संग हवन पूजन के साथ पाटोत्सव मनाया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा के समीप ग्राम छापरी (रजला) के प्राचीन हनुमान मंदि पर एक दिवसीय पाटोत्सव सत्संग हवन पूजन के साथ भंडारे का कार्यक्रम पण्डित संजय शर्मा ने विधि विधान के साथ संपन्न करवाया। धर्म जागरण हेतु ग्राम छापरी में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज दिनांक 3 मार्च 2020 को एक दिवसीय सत्संग हवन पूजन भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रातः 8 बजे से हवन प्रारंभ दोपहर 12 बजे पुर्णाहुति के पश्चात छापरी फाटा से दाड़किवाले बाबा का स्वागत कर शोभायात्रा निकाली गई और फिर शाम को महाआरती हुई और श्री महंत 108 श्री दयारामदासजी दाड़किवाले वाले बाबा का स्वागत कर उपस्तिथ ग्रामीणो ने सत्संग सुना सत्संग में दाड़किवाले बाबा ने  कहा कि व्यक्ति को भजन करना चाहिए भजन करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए दाड़किवाले बाबा ने कहा की आप लोग बहुत मेहनती हो आप लोगों को स्वस्थ रहने के लिए शाकाहार को अपनाना चाहिए मांसाहार मदिरापान आदि का त्याग करना चाहिए । दाड़किवाले बाबा ने वृक्षों का संरक्षण करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा व उपस्थित युवक-युवतियों से मोबाइल का कम से कम उपयोग करने को कहा । कार्यक्रम मे क्षेत्र के सेमलीया धाम के संत कानुराम जी महाराज भी व उपस्थित धर्म प्रेमी जनता को अपना आर्शीवचन कहा व धर्म के मार्ग पर चलने कि प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों के साथ श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए दाड़किवाले बाबा ने अपना सत्संग को विराम दिया ।  उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने श्री हनुमान जी मंदिर पर दर्शन कर भण्डारे मे भोजन प्रसादी का लाभ लिया । इस पूरे कार्यक्रम में ग्राम छापरी के सरपंच रतन सिंह केमता भाई डामोर ,जवला परमार ,मकना भाई, पार्थिया भाई सेपा भाई ,रामायण मंडल पारा के लाखनसिंह राजपूत, नरेद्रसिंह सौलंकी उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.