पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान : पीटीएम में अभिभावकों को वितरित किए पौधे
झाबुआ लाइव, डेस्क
केशव इंटरनेशनल स्कूल ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल के तहत अपने छात्रों द्वारा विकसित पौधों का वितरण माता-पिता को किया। यह वितरण पीटीएम (पेरेंट-टीचर मीटिंग) के दिन आयोजित किया गया। इस दौरान, स्कूल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधों को वितरित किया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।अब तक स्कूल में विभिन्न प्रकार के 4000 पौधे विकसित किए जा चुके हैं। इनमें सीताफल, आम, औषधीय पौधे तुलसी , नीम, और फूलों वाले पौधे जैसे चम्पा और कनेर शामिल हैं।

Comments are closed.