बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में प्रकृति को सादर वंदन करते हुए प्रकृति के प्रति अपने समर्पण भाव को पौधारोपण द्वारा अभिव्यक्त किया पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है। इस भाव को शारदा विद्या मंदिर के समस्त विद्यार्थी भली-भांति जानते हैं। वह पौधा रोपण का कार्य करते हैं और पौधों की सुरक्षा के लिए वे स्वयं ही अपनी कक्षा अनुसार ट्री गार्ड लेकर आते हैं। इस संकल्प के साथ में पौधों को लगाते हैं कि पौधा पूर्णतः सुरक्षित रहे और अच्छे से बड़ा हो जाए।
