परिजन खेत पर गए थे और नाबालिग चोर घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात लेकर भागा, पुलिस ने धरदबोचा

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी
14 अक्टूबर की दोपहर में ग्राम उमरकोट में एक घर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते चार दिनों में ही चोरी किए गए लाखों रुपए के चांदी के आभूषण समेत एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की है, फरियादी आनंदीलाल पिता ओकार पटेल निवासी ग्राम उमरकोट अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहे थे और जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सामान अस्त-व्यस्त है जब जिसकी फरियादी ने उमरकोट चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमे उन्होंने चांदी व सोने के जेवरात सहित नकदी की चोरी होने बताई थी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के आदेश व एसडीओपी के निर्देशन में थाना प्रभारी कालीदेवी ओर चौकी प्रभारी उमरकोट द्वारा लगातार छानबीन करने पर पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस को आरोपी के पास से 1 सोने का कड़ा वजन ढाई तौला, 1 सोने का मंगलसूत्र वजन 3 ग्राम, 1 सोने की अंगूठी वजन 3 ग्राम,2 जोड़ चांदी के पायजेब वजन 1 किलोग्राम, 1 सोने की चैन वजन ढाई तौला, चांदी का कंदोरा , कड़ा वजन 1 किलोग्राम, चांदी की बिछुड़ी 4 नग, 1 जोड़ चांदी की पायजेब वजन 500 ग्राम सहित करीब 3 लाख से ज्यादा का माल बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कालीदेवी सुरेंद्र सिंह गडरिया,उमरकोट चौकी प्रभारी सुनीता चौहान, सब इंस्पेक्टर अशफाक खान, आरक्षक दीपक,आरक्षक सुभाष, दिलीप व समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.