पुलिस ने 24 घंटे मे ही कल रायपुरिया थाने के झकनावदा मे हुए ” अनिल मिस्त्री” हत्याकांड का खुलासा कर दिया है अभी अभी एसपी झाबुआ महेशचंद्र जैन ने झाबुआ पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे इस हत्याकांड का खुलासा किया । #एसपी के अनुसार हत्या अनिल के नोकर गोवधंन कटारा ने की थी क्योकि विगत गुरुवार को उसने अपनी पत्नी को अनिल मिस्त्री के साथ आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था साथ ही कोई लेन-देन की कोई बात थी इसके चलते गोवध॔न ने इस वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।