पण्डित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा आज से आरंभ, कलशयात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

0

राज सरतलिया@पारा

समीपस्थ ग्राम झुमका मे मालवमाटी के वरद सरस्वतीपुत्र पण्डित कमलकिशोरजी नागर की सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आज से विशाल कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई।  ग्राम झुमका के तडवी फलिए मे आज से पण्डित कमल किशोर नागर जी की 7 दिवसीय भागवत कथा आरंभ हुई। पारा क्षेत्र मे नागर जी की कथा का पहली बार आयोजन हो रहा हें। जिसको लेकर समुचे आदिवासी अंचल मे विशेष उत्साह का माहोल है। करीब 2 हेक्टर से ज्यादा बडी भुमि पर विशाल पांण्डाल लगाया गया जहा पर सात दिनो तक भागवात कथा चलेगी। क्षेत्र सहीत आसपास के जिलो से भी श्रद्धालु भी कथा श्रवण करने के लिए बडी संख्या मे पहुच रहे है। कथा स्थल पर बाहर से आने वालो आंगतुको के लिए ठहरने व पार्किग कि भी व्यवस्था कि गई है। वही भोजन शाला मे प्रतिदिन भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है।

कथा आरंभ करने से पुर्व आज ग्राम झुमका के कलिकुठार हनुमान मंदिर से ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुवे विशाल व भव्य कलश यात्रा आरंभ हुई। इससे पुर्व पण्डित कमलकिशोर नागर जी ने मंदिर मे दर्शन के साथ पुजन अर्चन किया । करिब एक किलो मीटर से भी ज्यादा बडी कलश यात्रा मे  सैकडो कि तादाद मे महिलाए अपने सिर पर कलश लिए चल रही थी। वही अंचल कि परंपरा अनुसार पुरष वर्ग भी एक जेसी ड्रेसकोड मे पगडी बांधे तीर कमान लेकर आगे आगे चल रहे थे। साथ ही नागर जी भी बेल गाडी मे सवार होकर चल रहे थै। कथा स्थल पर पहुचने के बाद नागरजी ने उपस्थित श्रद्धालुओ को भजन व प्रवचन के माध्यम से कथा का श्रवण करवाया । कथा के समापन के बाद मे आरती कि गई। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नगारीक सहीत दुरदाराज से आए हुए हजारो कि तादाद मे श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.