झाबुआ । धार जिले के कुक्षी तहसील में 15 जून को पूर्व मंत्री और मनावर विधायक रंजना बघेल के भांजे जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल के द्वारा पटवारी हितेश चौहान की मोबाइल पर आवाज नहीं पहचानने पर तहसील न्यायालय में पिटाई कर जान से मारने की धमकी देने की घटना से प्रदेश भर के पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। मप्र पटवारी संघ के द्वारा घटना की निंदा करते हुए प्रदेश भर में ज्ञापन देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई इसी तारतम्य में मप्र पटवारी संघ जिला झाबुआ के द्वारा भी हेमराज गवली मार्गदर्शक एवं अखिलेश मुलेवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैयद अस्फाक अली को सौंपा गया। गौरतलब है कि जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल अपने चहेतों अपात्र लोगों का बीपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए पटवारी पर मोबाइल पर फोन कर दबाव बना रहे थे जिस पर पटवारी द्वारा उनकी आवाज नहीं पहचानने का कहने पर सत्ता के मद मे चूर उत्तेजित जनपद अध्यक्ष ने तहसील न्यायालय में जाकर पटवारी के साथ मारपीट की गई जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सीसीटीवी में स्पष्ट रिकॉर्डिंग है। जिम्मेदार जनपद प्रतिनिधि द्वारा अपने राजनीतिक फायदे एवं सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की घटना कारित करने का मप्र पटवारी संघ घोर निंदा करता है एवं सत्ता पक्ष के दबाव में स्थानीय प्रशासन के द्वारा विडियो रिकार्डिंग के बाद भी पटवारी के साथ मारपीट करने वाले की नामजद और सहप्रमाण जानकारी होने के बाद भी आज तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से प्रदेश के पटवारियों मे भंयकर आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में आज से मप्र के समस्त पटवारी बीपीएल सर्वे का कार्य नहीं करेंगे। पटवारी संघ शासन से मांग करता है कि पटवारियों को इस कार्य से मुक्त किया जाए और आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये जिससे की कर्मचारियों का मनोबल बढ़े। इस अवसर पर पटवारी संघ के नानूराम मेरावत, उदयसिह सोलंकी, हेमेन्द्र कटारा, चन्दन कछोटिया, अजित चौहान, दौलत डामोर, रेखा बिलवाल, ममता कनेश, लक्ष्मी गणावा, प्रेमसिह बघेल, महेन्द्र सोलंकी, संजय सोनी, गोविंद हाड़ा, राजाराम पाटीदार, गोविन्द पटेल, मजहर अली सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित थे।
फोटो 1- ज्ञापन देत हुए पटवारी
Trending
- बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप मनाई जाएगी
- सोंडवा में 15 नवंबर को होने वाले भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती को लेकर बैठक सम्पन्न
- माँ सर्वेश्वरी सिद्ध कलिका मंदिर में अन्नकूट मनाया
- संबल कार्ड तथा अन्य कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
- एसडीएम ने किया सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
- सहायक उप निरीक्षक ने ड्यूटी से लौट की आत्महत्या, कारण अज्ञात..
- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक का दो माह पहले बनाया था पंचनामा, कार्रवाई अब तक नहीं हुई
- अज्ञात बदमाशों ने दो अनाज व्यापारी से की लूट, नकदी, रुपए बैग लेकर हुए फरार
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
- विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में DAVV के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया